Advertisement
मंगलवार को बाबामंदिर में कम रही भक्तों की भीड़
देवघर.मंगलवार को बाबामंदिर में शिवभक्तों की भीड़ अपेक्षा से कम रही़ सुबह आठ बजे बाद ही कतार खाली हो गयी़ भक्तों को जलार्पण के लिए कतार में लगने की जरुरत नहीं पड़ी़ वह जल लेकर सीधे मानसरोवर तट से मंदिर में प्रवेश कर रहे थे़ इससे भक्त आसानी से जलार्पण कर रहे थे. पुलिस बलों […]
देवघर.मंगलवार को बाबामंदिर में शिवभक्तों की भीड़ अपेक्षा से कम रही़ सुबह आठ बजे बाद ही कतार खाली हो गयी़ भक्तों को जलार्पण के लिए कतार में लगने की जरुरत नहीं पड़ी़ वह जल लेकर सीधे मानसरोवर तट से मंदिर में प्रवेश कर रहे थे़ इससे भक्त आसानी से जलार्पण कर रहे थे.
पुलिस बलों को भी आराम करने का मौका मिल गया़ मंदिर का पट सुबह तीन बज कर पांच मिनट में खुला. सरकारी पूजा के समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. सुबह में थोड़ी भीड़ थी़ कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर मत्स्य विभाग से आगे चली गयी थी. वैसे मंगलवार भादो मेला का सबसे कम भीड़ वाला दिन रहा़ करीब 20 हजार भक्तों ने जलार्पण किया़.
इसमें बड़ी संख्या में निजी गाड़ियों से आनेवाले भक्त शामिल है़ं सभी भक्तों को मानसरोवर फुटअोवर ब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया़ पूजा को सफल बनाने में बाबामंदिर थानेदार राजेश सिन्हा, सुबोध कुमार,धर्मानंद, बबलू श्रृंगारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement