देवघर. बेलाबगान दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में बेला बागान बालक संघ के तत्वावधान में आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कामदेव रजक ने की. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें वार्ड पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन को अध्यक्ष, मुन्ना सिंह को सचिव, मनोज कुमार उपाध्यक्ष, अलख सिन्हा कोषाध्यक्ष, उमेश सिंह व पप्पू राउत उपसचिव, झप्पू झा, नवीन शर्मा, संजीव कुमार, सुमित ठाकुर, सुरेंद्र महथा, शुभम कुमार, घंटी, सूरज कुमार, निरंजन कुमार, बाली पंडित, प्रमोद रजक, मुन्ना पासवान व झुमझुम पंडा को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया.