चितरा: सारठ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली की व्यवस्था को एक साल के अंदर पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जायेगा. साथ ही किसानों को सिंचाई के साधन के रूप में तालाब, चेकडैम, कुआं आदि उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त बातेंझारखंडविधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि अबतक किसान पूरी तरह वर्षा पर निर्भर रहते थे.
झारखंड सरकार ने भूक्षरण रोकने के लिए योजना बनाई है. इसके तहत एक तरफ भूक्षरण रुकेगा वहीं दूसरी तरफ किसानों को सिंचाई के साधन के रूप में तालाब, कुआं, चेकडैम आदि उपलब्ध होंगे.
इससे किसानों को वर्षा पर पूरी तरह निर्भर रहना नहीं पड़ेगा. सिंचाई के साधन मुहैया कराने के लिए जल्द ही निविदा निकाली जायेगी. मौके पर नौशाद मियां, यूसुफ अंसारी, अयूब अंसारी, शहादत अंसारी, जलील मियां आदि उपस्थित थे.