Advertisement
गुरु के बिना ज्ञान नहीं: राज पलिवार
मधुपुर : स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ देवघर के तत्वावधान में शैक्षिक गोष्ठी सह जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन प्रदेश के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल मंत्री राज पलिवार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीइओ […]
मधुपुर : स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ देवघर के तत्वावधान में शैक्षिक गोष्ठी सह जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन प्रदेश के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल मंत्री राज पलिवार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीइओ उदय नारायण शर्मा ने की.
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों व शिक्षकों द्वारा सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन के तसवीर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम में सभी कोटी के उच्च विद्यालयों से 1 सितंबर 14 से 31 अगस्त 2015 के बीच सेवानिवृत प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व कर्मियों को सम्मानित किया गया.
मौके पर मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि जहां ज्ञान है वहां गुरू है. गुरू के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि कभी भारत विश्व गुरू हुआ करता था. भारत को विश्व गुरू बनाना है.
जिसमें शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षा भी अलग-अलग वर्गों में बंटता चला गया. पहले सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, इसके बाद निजी विद्यालय में उच्च वर्ग के बच्चे जाने लगे. सरकारी विद्यालय में सिर्फ निम्न वर्ग के बच्चे आते हैं. उसे तरासने का का काम शिक्षक करते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिये गये शिक्षा को ग्रहण कर सही मार्ग पर चलने की जरूरत है.
मौके पर प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमानंद वर्णवाल, रवींद्र प्रसाद सिंह, सहजानंद चौबे, मोहन प्रसाद साह, सुबल चंद्र सिंह, कुलदीप महतो, विद्यासागर मिश्र, रामचंद्र राम, शशि भूषण चौधरी, रामपुकार सिंह, कुलदीप महतो, वाणी मुखर्जी समेत विभिन्न विद्यालय के दर्जनों शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement