Advertisement
राजू व मो शमीम की कुंडली खंगालेगी देवघर पुलिस
देवघर: जमुई जिले की पुलिस ने जिस नक्सली राजू यादव और मो शमीम को गिरफ्तार किया है, वह जसीडीह स्थित नवाडीह-खड़हरा का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि दोनों नक्सली संगठन से संबंध रखते हैं. नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई ये दोनों करने के दोषी पाये गये हैं. इससे साफ हो गया है […]
देवघर: जमुई जिले की पुलिस ने जिस नक्सली राजू यादव और मो शमीम को गिरफ्तार किया है, वह जसीडीह स्थित नवाडीह-खड़हरा का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि दोनों नक्सली संगठन से संबंध रखते हैं. नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई ये दोनों करने के दोषी पाये गये हैं. इससे साफ हो गया है कि जमुई के नक्सलियों के तार देवघर से जुड़े हैं. चकाई पुलिस के खुलासे के बाद देवघर पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस अब दोनों ही नक्सलियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है. देवघर पुलिस उपरोक्त दोनों नक्सली की गिरफ्तारी को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जसीडीह में बरामद हुए भारी मात्रा में विस्फोटक के संबंध में छानबीन कर रही है.
देवघर पुलिस जमुई के आलाधिकारियों के संपर्क में
देवघर पुलिस यह पता कर रही है कि यहां विस्फोटक रखने का लाइसेंस किसके-किसके पास है. उनकी भी हिस्ट्री खंगाली जायेगी. क्योंकि यदि लाइसेंसी कारोबार की आड़ में यदि यह विस्फोटक नक्सलियों तक पहुंचाये जा रहे हैं तो यह काफी गंभीर मसला है. इसके लिये लगातार देवघर की पुलिस जमुई के आलाधिकारियों के संपर्क में है.
दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर सकती है देवघर पुलिस
सूत्रों की मानें तो दो दिन पूर्व यहां से चकाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले गये संदिग्ध नक्सली को रिमांड पर लाने की तैयारी चल रही है. देवघर पुलिस उन दोनों से पूछताछ भी कर सकती है. पुलिस उन संदिग्धों से यह पता करेगी कि आखिर कितने विस्फोटकों के खेप की खरीदारी कर सीमावर्ती इलाके में ले जाया गया है.
पहले भी जब्त हो चुके हैं विस्फोटक
इसके पूर्व कई बार विस्फोटकों का खेप नगर, जसीडीह व अन्य थानों में पकड़े गये हैं. हर बार मामला दर्ज होने के बाद विस्फोटकों की बिक्री करने वाला कारोबारी बच निकला है. कभी भी वह कार्रवाई के दायरे में नहीं आया है. इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस गोपनीय रणनीति के तहत काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement