21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिर में लगी विल्व पत्र प्रदर्शनी

देवघर : बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी पर तीर्थपुरोहित समाज के बरनेल, जरनेल, बम बम बाबा उर्फ मशानी, राजा राम, राधेश्याम मनोकामना, मनोकामना राधेश्याम आदि विभिन्न दलों के तत्वावधान में बाबा मंदिर परिसर के मां तारा, मां काली, मां लक्ष्मी नारायण, राम मंदिर व भैरव मंदिर परिसर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ […]

देवघर : बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी पर तीर्थपुरोहित समाज के बरनेल, जरनेल, बम बम बाबा उर्फ मशानी, राजा राम, राधेश्याम मनोकामना, मनोकामना राधेश्याम आदि विभिन्न दलों के तत्वावधान में बाबा मंदिर परिसर के मां तारा, मां काली, मां लक्ष्मी नारायण, राम मंदिर व भैरव मंदिर परिसर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला रहने से देश के विभिन्न कोने से पहुंचे भक्त चांदी के थाल में बिल्व पत्र देख प्रदर्शनी को सराहा. बिल्व पत्र को बाबा पर अर्पित कर परिसर में सजाया गया़ इसका समापन भादो संक्रांति पर किया जायेगा़ मौके पर दलों के सदस्य दर्शकों को बिल्व पत्र की खासियत बता रहे थे़
बरनेल समाज : बरनेल बिल्व पत्र समाज के तत्वावधान में मां तारा मंदिर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी़ इस दौरान समाज के अध्यक्ष आनंद दत्त द्वारी, देवेंद्र पुरोहितवार ऊर्फ जांका बाबा, गुड्डु दत्त द्वारी, चंदन गुप्ता, सुभाष नरौने, लड्डू मिश्र, बाला खवाड़े, प्रकाश द्वारी, राजेश झा, आयूष झा, पीयूष झा, अंकूश झा, प्रथम भारद्वाज आदि मौजूद थे़
जरनेल बिल्व पत्र समाज : जरनेल बिल्व पत्र समाज के तत्वावधान में मां काली मंदिर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी़ इस दौरान समाज के अध्यक्ष कार्तिक खवाड़े, महामंत्री पन्ना लाल कुंजिलवार, चांद खवाड़े, गोरन पंडित, बूढ़ा मिश्र, शिवनाथ मिश्र आदि मौजूद थे़
मशानी बिल्व पत्र समाज : बम बम बाबा उर्फ मशानी बिल्व पत्र समाज के तत्वावधान में मां लक्ष्मी नारायण मंदिर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी़ इस दौरान समाज के अध्यक्ष झलक करमहे, शारदानंद खवाड़े, शिवम कुमार, मनोज द्वारी, रवि द्वारी, बुद्धन खवाड़े आदि मौजूद थे़
राधेश्याम मनोकामना बिल्व पत्र समाज : राधेश्याम मनोकामना बिल्व पत्र समाज के तत्वावधान में आनंद भैरव मंदिर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी़ इस दौरान समाज के अध्यक्ष पप्पू महाराज, रतिकांत सरेवार, सुगा पुरोहितवार, मुन्ना महाराज, राजेश पंडित, बब्बू पंडित आदि मौजूद थे़
मनोकामना राधेश्याम बिल्व पत्र समाज : मनोकामना राधेश्याम बिल्व पत्र समाज के तत्वावधान में आनंद भैरव मंदिर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी़ इस दौरान समाज के अध्यक्ष सरदार पंडित, रसराज जजवाड़े, झलकू मठपति, गिरधारी नरौने, नीलम नरौने आदि मौजूद थे़
राजा राम बिल्व पत्र समाज : राजा राम बिल्व पत्र समाज के तत्वावधान में राम मंदिर में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी़ इस दौरान समाज के अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र, शिवेश्वर दत्त द्वारी, लक्ष्मण नरौने, बंटू द्वारी, नुनु भाई खवाड़े, हुरो जजवाड़े, डा मोती महाराज, अजय झा, लड्डू मिश्र, अशोक मिश्र, राजा झा आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें