23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में गिरी छिपकली दर्जनों छात्र-छात्राएं बीमार

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गौरीपुर में शुक्रवार को एमडीएम में छिपकली गिरने का मामला सामने आया है़ इसके बाद उक्त एमडीएम खाने से स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राएं बीमार हो गये़ कुछ देर के बाद इन छात्र-छात्राओं को सिर में दर्द के साथ उल्टी होने लगी. इसके बाद गांव में प्राथमिक […]

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गौरीपुर में शुक्रवार को एमडीएम में छिपकली गिरने का मामला सामने आया है़ इसके बाद उक्त एमडीएम खाने से स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राएं बीमार हो गये़ कुछ देर के बाद इन छात्र-छात्राओं को सिर में दर्द के साथ उल्टी होने लगी.
इसके बाद गांव में प्राथमिक उपचार शुरू कर मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन सहित अधिकारियों को दी गयी़ सूचना मिलते ही बीपीओ रमेश झा मेडिकल टीम के साथ गौरीपुर पहुंचे़ कई छात्र-छात्राओं का गांव में ही प्राथिमक उपचार किया गया. वहीं गंभीर हालत वाले 19 छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर मेडिकल टीम द्वारा बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया.
सूचना पाकर देवघर बीडीओ रजनीश कुमार भी छात्र-छात्राओं का हाल-चाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे़ बीडीओ की मौजूदगी में खुशी कुमारी, शांति कुमारी, फेंकू कुमार, नंदनी कुमारी, अजय कुमार, पूनम कुमारी, सागर कुमार, संजीव कुमार, बबीता कुमारी, शुभम कुमार , विपिन कुमार, सुरज कुमार, लखी कुमार, नीतू कुमारी, नंदनी कुमारी, नैना कुमारी, निशा कुमारी, नीरज कुमार व ज्योति कुमारी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने इन छात्र-छात्राओं की हालत खतरे से बाहर बतायी है. बीडीओ ने बताया कि एमडीएम में छिपकली गिरने की बात कही गयी है़ प्रभावित बच्चों के अभिभावकों ने जानकारी दी है कि एमडीएम खाने के बाद ही सभी बच्चे गंभीर हुए हैं. विशेष जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा कि छात्र-छात्राओं के बीमार होने का कारण क्या है.
मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. ग्राम शिक्षा समिति व माता समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बैठक कर ग्राम शिक्षा समिति व माता समिति का पुनर्गठन का निर्देश दिया गया है.
– सुधांशु शेखर मेहता, डीएसइ
मध्याह्न भोजन में क्या कुछ हुआ, इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बच्चे जबतक स्वस्थ्य नहीं हो जाते हैं. तबतक कैंप करूंगा.
– रामचंद्र दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें