देवघर : बुधवार सावन शिवरात्रि के अवसर पर बाबामंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ भक्तों से मंदिर परिसर सहित आस-पास का क्षेत्र पट गया़ इसमें बड़ी संख्या में महिला-बच्चे भक्त शामिल हुए़ भक्तों की कतार नंदन पहाड़ पार चली गयी़ शाम पांच बजे तक 45 हजार कांवरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की़
सभी भक्तों को मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज से प्रवेश मंदिर मंझला खंड प्रवेश कराया गया़ बुधवार की सुबह 3:05 में मंदिर का पट खुला़ सरकारी पूजा के समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया़ पट खुलते ही भक्तों में उत्साह भर गया़ भक्त बोल बम की जयकारा करते हुए मंदिर मंझला खंड प्रवेश करने लगे़ बुधवार को काफी संख्या में डाक बम पहुंचे़ उन्हें मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज से ही मंदिर प्रवेश कराया गया़ भीड़ अधिक रहने से कांवरियों को नियंत्रित करने में पुलिस बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी़ शीघ्र दर्शनम पूजा की व्यवस्था का लाभ भी कई कांवरियों ने उठाया़ दिन में डीजीपी भी मंदिर पहुंचे़ उन्होंने पूजा-अर्चना कर व्यवस्था का भी जायजा लिया़ इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ मेला को सफल बनाने में डीसी राहुल पुरवार, एसपी विपुल शुक्ला, मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि जुटे हुए थे़