देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ रोड स्थित घोरमारा बांझी जंगल के समीप देवघर से आ रही एक बस की अचानक ब्रेक फेल हो गयी. हालांकि जाम की वजह से बस काफी धीरे चल रही थी.
इसलिए बस की छत पर बैठे कांवरिये फटाफट नीचे कूदने लगे. इसमें रविंद्र राम, शैलेश सिंह व राममोहन( बलिया निवासी) घायल हो गये. तीनों को हल्की चोटें आयी. तीनों कांवरियों ने घायल अवस्था में ही आनन-फानन में बस के चक्के के नीचे पत्थर लगाया. उसके बाद बस रुकी व पलटने से बच गयी. बस (यूपी 60 ए-7395) यूपी के बलिया से आयी थी.