21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में युवक को मारी गोली

देवघर: आपसी विवाद में पंडित बीएन झा पथ स्थित हिंदी विद्यापीठ गेट के समीप निवासी मनोज मठपति के पुत्र ऋषिकेश भारद्वाज उर्फ सागर को दो युवकों ने गोली मार कर घायल कर दिया. मौके पर परिजनों ने एक हमलावर छोटू श्रृंगारी उर्फ चंद्रशेखर को दबोच लिया. वहीं दूसरा सीता होटल के समीप निवासी ऋषभ कुमार […]

देवघर: आपसी विवाद में पंडित बीएन झा पथ स्थित हिंदी विद्यापीठ गेट के समीप निवासी मनोज मठपति के पुत्र ऋषिकेश भारद्वाज उर्फ सागर को दो युवकों ने गोली मार कर घायल कर दिया. मौके पर परिजनों ने एक हमलावर छोटू श्रृंगारी उर्फ चंद्रशेखर को दबोच लिया.

वहीं दूसरा सीता होटल के समीप निवासी ऋषभ कुमार फरार हो गया. चंद्रशेखर के पास से एक तलवार बरामद हुआ है. तलवार सहित उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. परिजनों ने कहा : चंद्रशेखर के हाथ में तलवार था और ऋषभ हाथ में तमंचा लहराते हुए आया. बिना कुछ बोले सागर पर गोली चला दिया. घटना के बाद परिजनों ने बाइक से सागर को सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में भरती कर उसका इलाज कराया जा रहा है. गोली सागर के बायें हाथ व कमर के नीचे लगी है. ऑन डय़ूटी सजर्न डॉक्टर अरुण कुमार ने सागर के कमर के नीचे से गोली निकाल दी है.

उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित थाना प्रभारी बिरजु गंझू सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से ऋषभ के पिता पंकज कुमार को पकड़ कर थाना लाया. परिजनों के अनुसार गुरुवार को सागर के साथ ऋषभ व चंद्रशेखर का विवाद हुआ था. जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप रोक कर उसके साथ हाथापाई कर पिस्तौल सटाया था. इसकी मौखिक सूचना उनलोगों ने घटना के बाद थाने में दी थी. रात को लिखित शिकायत भी की थी. थाने के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. समय रहते अगर पुलिस कार्रवाई करती तो शायद घटना टल जाता. ऋषभ की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी में जुटी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें