Advertisement
कांवरिया पथ में रैला, कतार में जलार्पण का इंतजार
50 हजार कांवरिये रह गये जलार्पण से वंचित देवघर : पहली सोमवारी को कांवरिया पथ पर कांवरियों की भीड़ का नजारा दिन-भर एक जैसा रहा. सुबह 11 बजे तक कांवरिया पथ खचाखच भरा रहा. दोपहर 12 बजे के बाद कांवरियों की रफ्तार में मामूली कमी आयी. इधर, भीड़ नियंत्रण के लिए दुम्मा, कलकतिया व बांक […]
50 हजार कांवरिये रह गये जलार्पण से वंचित
देवघर : पहली सोमवारी को कांवरिया पथ पर कांवरियों की भीड़ का नजारा दिन-भर एक जैसा रहा. सुबह 11 बजे तक कांवरिया पथ खचाखच भरा रहा. दोपहर 12 बजे के बाद कांवरियों की रफ्तार में मामूली कमी आयी. इधर, भीड़ नियंत्रण के लिए दुम्मा, कलकतिया व बांक प्रशासनिक शिविर से एनाउंसमेंट कर कांवरियों को प्रवेश कार्ड लेकर निर्धारित समय पर ही देवघर जाने का आग्रह किया जा रहा था.
कांवरियों से विश्रम करने की अपील की जा रही थी. दोपहर बाद काफी संख्यामें कांवरिये दुम्मा स्थित शिव भक्त मंडल, कलकतिया धर्मशाला व आइपीसी के सेवा शिविर में रुके.
धूप में भी चाल में नहीं आयी कमी
सोमवारी को सुबह 11 बजे से धूप काफी तेज हो गयी थी, लेकिन दुम्मा गेट प्रवेश करने के बाद कांवरियों का उत्साह बढ़ जाता था व कांवरियों की चाल भी तेज हो जाती थी. जगह-जगह पर इंद्र वर्षा से कांवरियों को राहत मिल रही थी. इस कारण धूप में भी कांवरियों की चाल में कमी नहीं आयी थी. हालांकि शाम चार बजे से बादल होने के बाद कांवरियों की रफ्तार में और वृद्धि हो गयी.
सरासनी जाने की जल्दी
दुम्मा प्रवेश करते ही कांवरियों में प्रवेश कार्ड पाने का उत्साह बढ़ जाता था. कांवरिये सरासनी एक्टीवेशन सेंटर जाने की जल्दी में रहते थे. कई कांवरिये जगह-जगह रुककर सरासनी की दूरी की जानकारी सेवा शिविर व दुकानों में लेते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement