21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा को उमड़ी भीड़

===== रं341ंि8, 1 अ4ॅ423 2015 === 3:10:53 अट ===== गुरु पूर्णिमा को उमड़ी भीड़ तिवारी चौक तक पहुंची कतार शाम छह बजे बंद हुआ बाबा का पट आज से अरघा के माध्यम से भी होगा जलार्पण देवघर : शुक्रवार गुरु पूर्णिमा को लेकर बाबा मंदिर में गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जलार्पण करने […]

===== रं341ंि8, 1 अ4ॅ423 2015 === 3:10:53 अट =====
गुरु पूर्णिमा को उमड़ी भीड़
तिवारी चौक तक पहुंची कतार
शाम छह बजे बंद हुआ बाबा का पट
आज से अरघा के माध्यम से भी होगा जलार्पण
देवघर : शुक्रवार गुरु पूर्णिमा को लेकर बाबा मंदिर में गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जलार्पण करने आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिये कड़ी व्यवस्था की गयी. इसके तहत प्रवेश कार्ड की मदद से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था जारी रही. भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कतार तिवारी चौक तक पहुंच गयी.
भक्तों को हनुमान मंदिर चौक से नेहरु पार्क पंडाल में प्रवेश कराते हुए मानसरोवर तालाब के रास्ते से फुट ओवर ब्रिज होते हुए संस्कार मंडप के बाद बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराने की व्यवस्था को पूर्ण रुप से चालू कर दिया गया है. वहीं मां पार्वती मंदिर में जलार्पण के लिये भी कतार लगना प्रारंभ हो गया.
आज से अरघा के माध्यम से होगा जलार्पण : आज से विधिवत कांचाजल में पुराहित समाज के लोगों को स्पर्श करने की व्यवस्था के उपरांत सरकारी पूजा संपन्न होते ही अरघा लग जयेगा.
अब पूरे मेले के दौरान हर वर्ग के लोगों के लिए अरघा से जलार्पण की व्यवस्था को चालू कर दिया जायेगा. वहीं असमर्थ नि:शक्त व भीड़ से परहेज करने वाले भक्तों के लिये निकास द्वार के बगल में वाह्य जलार्पण पात्र जोकि पाइप के द्वारा जलार्पण करने की सुविधा उपलब्ध कराता है, उसे चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें