18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी थाने को विशेष सतर्कता का निर्देश

मधुपुर : जिला के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियां तेज हो गयी है. इसे लेकर एसपी ने एसडीपीओ समेत अन्य थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी थाना से प्रतिवेदन भी मांगा गया है. बताया जाता है कि कई नक्सली संगठन संताल परगना के आसपास के इलाके में अपनी […]

मधुपुर : जिला के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियां तेज हो गयी है. इसे लेकर एसपी ने एसडीपीओ समेत अन्य थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी थाना से प्रतिवेदन भी मांगा गया है. बताया जाता है कि कई नक्सली संगठन संताल परगना के आसपास के इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए नक्सली के कई टॉप सदस्यों की सुरक्षा भी सदस्यों ने बढ़ा दी है.
प्रवेश मांझी, अनुज दा, विवेक मांझी, प्रहलाद यादव, मोती मुमरू, हीरा यादव, चिराग उर्फ जोधन जैसे कई नक्सलियों के बड़े नेता की जमुई इलाके में लगातार गतिविधि की खबर खुफिया सूत्रों के माध्यम से सरकार को मिल रही है. नक्सली बीच-बीच में बैठक भी कर रहे हैं. इसलिए विशेष चौकसी के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें