देवघर: रानी कोठी देवघर के रहने वाले अवध नारायण झा के पुत्र डॉ संदीप कुमार झा ने बायो मेडिकल इंजीनियरिंग रिसर्च वैज्ञानिक के रूप में आइआइटी दिल्ली में योगदान किया है.
इससे पूर्व साउथ कोरिया में बायो साइंटिस्ट के रूप में पांच वर्षो तक कार्य किया. इनके पिता अवध नारायण झा उषा मार्टिन कोलकाता के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. डॉ संदीप की शिक्षा कोलकाता में हुई. कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीएससी(आनर्स) करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से बायोटेक (एमएससी) किया. बायोटेक में इन्हें गोल्ड मेडल मिला.
भाभा एटॉमिक से पीएचडी करने के बाद वे साउथ कोरिया चले गये थे. परिवार एवं सगे-संबंधी काफी खुश हैं कि डॉ संदीप स्वदेश लौट कर भारत सरकार की सेवा में योगदान किया.