इसके साथ ही पिछले 22 जून को रैयतों द्वारा प्रदर्शन किये जाने के दौरान ग्रामीणों पर दायर मुकदमे वापस लिये जाये. झाविमो ने पिछले दिनों देवीपुर में अभियान चला कर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ रैयतों को गोलबंद किया था.
वहां रैयतों की शिकायत है कि उनकी जमीन बिना सहमति के ली जा रही है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी देवीपुर पहुंचे थे. इधर विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि हजारों की संख्या में लोग 22 जुलाई को जेल भरो अभियान में शामिल होंगे. पार्टी कार्यकर्ता व रैयत ढोढ़सा मैदान में जुटेंगे. इस दौरान भूमि अधिग्रहण से प्रभावित झुंडी, ढोड़सा, नारायणडीह, हुसैनाबाद, कटघरी, भारतीडीह, रहबाद, समलापुर, चितरपुर आदि गांवों के कई रैयतों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम को झामुमो का भी समर्थन है. झामुमो की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. झाविमो की ओर से पूर्व से ही आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही गयी है.