Advertisement
गेरुआमय हुआ बाबाधाम
देवघर : बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया. मंदिर परिसर में हर तरफ गेरुआ वस्त्रधारी कांवरिया नजर आ रहे थे. पहली सोमवार को 60 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. भक्त रविवार देर रात […]
देवघर : बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर बाबा मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया. मंदिर परिसर में हर तरफ गेरुआ वस्त्रधारी कांवरिया नजर आ रहे थे. पहली सोमवार को 60 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. भक्त रविवार देर रात से मंदिर परिसर पहुंचने लगे थे. सुबह 4:05 बजे मंदिर का गर्भ-गृह खुला. सरकारी पूजा का समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया.
बोल बम की जयकारा से मंदिर सहित आसपास का परिसर गूंज उठा. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर तिवारी चौक के पार तक चली गयी थी. फुट ओवरब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया. पुलिस जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुस्तैद थे.
मंदिर परिसर सहित रूट लाइन में पुलिस बल तैनात किये गये थे. एसपी पी मुरुगन ने अहले सुबह से विधि-व्यवस्था का जायजा लेते रहे. बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी व्रत रखा. सभी भक्तों ने शाम में पूजा-अर्चना की. वहीं मंदिर परिसर में लगी बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगायी गयी तथा बाबा को अर्पित किया गया. व्यवस्था के संचालन में मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित मंदिर कर्मी लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement