देवघर: देर शाम समुचित इलाज के अभाव में सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची गर्भवती महिला (जच्च-बच्चा) की मौत हो गयी. मृतका का नाम अनिता मरांडी (23) पति बबलू बास्की है. वह दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव की रहने वाली बतायी जाती है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दुख के इस घड़ी में वो कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.
अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार, संध्या समय सरैयाहाट पीएचसी में इलाजरत अनिता मरांडी की स्थिति बिगड़ने पर उसे देवघर रेफर कर दिया गया.
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर शाम लगभग 6 से 6.30 बजे के बीच देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों के न रहने के कारण उसे लेबर वार्ड में पहुंचाया गया. जहां ऑन ड्यूटी नर्स ने उसके परिजन को दवा लाने को कहा. मगर इस बीच दर्द से कराहती हुए महिला ने दम तोड़ दिया. अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण हुए इस हादसे से सभी हतप्रभ हैं. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.