देवघर: नियमित एवं दैनिक सफाई कर्मियों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामे में शामिल 100 से अधिक सफाई कर्मियों ने निगम की व्यवस्था को कोसते हुए जल्द से जल्द बकाये वेतन भुगतान की मांग निगम प्रशासन से की है.
बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर बुधवार को भी काम ठप रखा जायेगा. चापानल मरम्मत में जुटे 16 कर्मचारी भी चार माह का बकाया वेतन लेने के लिए निगम पहुंच गये थे. लेकिन इन्हें भी वेतन के अभाव में कार्यालय से बैरंग लौटना पड़ा. सफाई मजदूरों की अगुवाई कर रहे देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कारू मंडल व सफाई कर्मियों के साथ आयुक्त अलोइस लकड़ा ने वार्ता की. आयुक्त ने आंतरिक राजस्व स्नेत से कम वसूली का हवाला देते हुए बकाये वेतन भुगतान में असमर्थता जतायी. अंतत: वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन द्वारा नियमित काम लिया जाता है.
नियमानुकूल काम भी करते हैं. लेकिन हम सभी को न तो सफाई सामग्री दिया जाता है, न ही नियमित कपड़ा, साबुन आदि दिया जाता है. नतीजा हर काम के लिए अपने पॉकेट पर निर्भर रहना पड़ता है. बकाया वेतन के साथ-साथ दुर्गापूजा को लेकर एडवांस की मांग की गयी है. लेकिन, अबतक भुगतान का कोई भरोसा नहीं दिया गया है.
‘सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित हैं. निगम के सीइओ भी भुगतान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का काम करना मुश्किल है. बुधवार को सफाई कर्मचारी कामकाज ठप रखेंगे. बैठक कर आंदोलन पर विचार करेंगे.’
कारू मंडल, अध्यक्ष, देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ, देवघर
‘सफाई कर्मियों का सिर्फ सितंबर माह का वेतन बकाया है. आंतरिक स्नेत से राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. उम्मीद है कि भुगतान जल्द हो जायेगा.’
अलोइस लकड़ा, आयुक्त, देवघर नगर निगम, देवघर.