देवघर: देवीपक्ष शुरू होने के साथ ही बाजार में व्यवसाय की गाड़ी रफ्तार पकड़ने लगी है. बाजार में इसका असर भी दिखाई देने लगा है. सबसे ज्यादा असर वाहनों की खरीद-बिक्री को लेकर देखी जा रही है. इसके लिए बुकिंग तेज हो गयी है.
अधिकांश ग्राहक नवरात्र की पंचमी व अष्टमी का इंतजार कर रहे हैं. शहर में वाहन विक्रेताओं की मानें तो उन सभी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों के मॉडल व विभिन्न रंगों में अलग-अलग रेंज की बाइक मंगा रहे हैं. इससे पूर्व ग्राहक और साथ में व्यवसायी भी पितृ पक्ष व भाद्र महीने के समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे.
जबकि आमतौर पर व्यवसायी या फिर ग्राहक भाद्र महीने में नये इंवेस्टमेंट करने से कतराते हैं. इसके कारण बाजार में मंदी छायी थी. मगर देवीपक्ष शुरू होने के साथ ही बाजार में तेजी आ गयी है.