मधुपुर: सोमवार की शाम शहर के बावनबीघा में हाइटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया. घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी हो गयी. एक बच्चे समेत बाइक सवार बाल-बाल बच गया. तार से बचने के प्रयास में एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया.
पिछले एक माह के अंदर बावन बीघा में 11 हजार केवीए विद्युत तार टूटने की यह चौथी घटना है. घटना से आक्रोशित आसपास लोगों ने स्थल पर ही मधुपुर-गिरिडीह सड़क को घंटों जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन लोगों में इतना आक्रोश था कि वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर लोग जजर्र तारों को पूरी तरह से बदलने की मांग कर रहे थे. लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण दो दिन पूर्व ही तार टूटा था. जिसमें पूरे मोहल्ले के दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण पंखा, बल्ब, टीवी, फ्रि ज आदि खराब हो गये थे. बार-बार मोहल्ले में तार टूट रहा है. लेकिन विभाग जैसे-तैसे जजर्र तार को जोड़ कर बिजली चालू करा देती है. शाम 6.30 बजे से रात 9.00 बजे तक सड़क जाम जारी था. समाचार लिखे जाने तक लोग विद्युत विभाग के अधिकारी समेत प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुला कर अपनी मांगों पर आश्वासन चाह रहे हैं.