देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा (पुनिसया) गांव में बीते दिनों हुई पप्पू यादव (35) की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने को प्राप्त हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पप्पू की मौत हैंगिंग (फंसरी) से हुई है.
कांड के आइओ केपी राम ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अवधेश सिंह ने 22 सितंबर 2013 द्वारा सौंपे रिपोर्ट में हैंगिंग का जिक्र किया है.
इससे पप्पू की मौत हैंगिंग से होने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की है. इस कांड में राजन यादव, रोहित महतो, मनोज राउत, कारू यादव, (पुनसिया, बलसरा) व करनीबाद निवासी टुनटुन यादव को आरोपित बनाया गया है.