21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा रिलीज होने के बाद भी नहीं बन पाया आवास

देवघर: पहाड़िया जनजातियों के विकास के लिए कल्याण विभाग की ओर से चल रहे बिरसा मुंडा आवास योजना समय पर पूरा नहीं होने का कारण विभागीय अधिकारी बीडीओ पर डाल रहे हैं. विभागीय अधिकारी का कहना है कि समय पर बिरसा मुंडा आवास योजना पूरा नहीं हुआ है, जबकि योजना पूरा करने के लिए विभाग […]

देवघर: पहाड़िया जनजातियों के विकास के लिए कल्याण विभाग की ओर से चल रहे बिरसा मुंडा आवास योजना समय पर पूरा नहीं होने का कारण विभागीय अधिकारी बीडीओ पर डाल रहे हैं. विभागीय अधिकारी का कहना है कि समय पर बिरसा मुंडा आवास योजना पूरा नहीं हुआ है, जबकि योजना पूरा करने के लिए विभाग ने सभी पैसा रिलीज कर दिया है.

उसके बाद भी समय पर काम पूरा नहीं होना उदासीनता का परिचायक है. तीन साल में 120 आवास अधूरा को पूरा नहीं किया जा सका. विभाग के पास अभी भी 120 आवास अपूर्ण होने की रिपोर्ट है. सबसे ज्यादा आवास मोहनपुर में बनना है. इसमें 65 फीसदी राशि कल्याण व 35 फीसदी राशि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दिया गया है.

इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे का कहना है कि आवास बनाने के लिए सारे फंड बीडीओ को रिलीज कर दिया गया है. मोहनपुर में बने रहे आवास का स्थल निरीक्षण किया था. उसमें कई आवास के काम निर्माणाधीन है. इस संबंध में बीडीओ से जानकारी लेने की कोशिश की,लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. पत्र जारी कर बीडीओ से कहा है कि शीघ्र बिरसा मुंडा आवास योजना को पूरा किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें