मधुपुर: स्थानीय नगर भवन में मंगलवार को नौजवान संघर्ष मोरचा द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में विभिन्न समुदाय के लोगों ने एक साथ इफ्तार का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर दर्जनों रोजेदारों ने अपना रोजा भी खोला.
इफ्तार के बाद रोजेदारों ने मगरीब का नमाज भी पढ़ा. मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, एसडीओ रामवृक्ष महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, नप अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, पार्षद अल्ताफ हुसैन, मो शाहीद, टीमु महराज, रफीक शबनम, श्याम आदि थे.