23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1967 नंबर पर कॉल कर लोग ले सकते हैं इ-राहत का लाभ

देवघर : अब राज्य स्तर पर इ–राहत सेवा का शुभारंभ किया गया है. इसके लिये गुरुवार को दुमका आइजी कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों के लिये प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. जिले के सभी थाना प्रभारी प्रशिक्षण लेने दुमका गये. इनलोगों को जानकारी दी गयी कि इ–राहत के लिये एक टॉल फ्री नंबर जारी […]

देवघर : अब राज्य स्तर पर राहत सेवा का शुभारंभ किया गया है. इसके लिये गुरुवार को दुमका आइजी कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों के लिये प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. जिले के सभी थाना प्रभारी प्रशिक्षण लेने दुमका गये. इनलोगों को जानकारी दी गयी कि राहत के लिये एक टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है.

इसके तहत लोग 1967 पर कॉल कर अपनी सूचना दे सकते हैं. लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जिस इलाके की सूचना होगी, उसके संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य विभाग को राहत द्वारा मैसेज भेज कर जानकारी दी जायेगी. इसके बाद तुरंत उस पर एक्शन होगा. यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी. कभी भी कोई अपनी सूचना दे सकते हैं.

कैसी सूचना दे सकते हैं लोग: इस व्यवस्था के तहत मेडिकल इमरजेंसी, आग लगने की घटना, प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, बम ब्लास्ट, चोरी, छिनतई, डकैती, लूट, अपहरण, दंगा, दुष्कर्म, छेड़छाड़, हत्या, बर्ड फ्लू, केमिकल इंडस्ट्री सहित अन्य जगह हुए विस्फोट के बाद गैस रिसाव, बादल फटने, भूकंप, सुखाड़, बाढ़, जंगल में आग, हाथी के आतंक, वज्रपात, माइनिंग हादसा, लैंड माइंस विस्फोट नक्सली हमला सहित अन्य मामलों की सूचना दे सकते हैं. जनता की सूचना पर गंभीरता होगी और तुरंत कार्रवाई की प्रक्रिया चालू की जायेगी. यह सेवा राज्य स्तर से चालू की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें