मधुपुर/करौं : थाना क्षेत्र के बारा पंचायत भवन में 20 सितंबर की रात रहस्यमय ढंग से चोरी हुए लाखों रुपये की संपत्ति मामले का उदभेदन करौं पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने चोरी हुए लगभग 2.88 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद कर ली.
गुरुवार को करौं थाना के एएसआइ इएच सिद्दिकी के नेतृत्व में पुलिस बल बारा पंचायत भवन पहुंच कर राजीव गांधी बुनियादी सेवा केंद्र परिसर से चोरी गये जेरॉक्स मशीन बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि की बरामदगी किया है. इस संबंध में जनाब सिद्की ने बताया कि बैटरा छोड़ सभी सामान बरामद हो चुके हैं. जल्द ही इसमें संलिप्त अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
विदित हो कि बारा पंचायत भवन से बगैर दरवाजे का ताला व खिड़की तोड़े रहस्यमय तरीके से सारे सामान की चोरी हो गयी थी. मुखिया हिना बीबी ने करौं थाना में मामला भी दर्ज कराया था. बरामदगी के वक्त मुखिया हिना बीबी, गुलाम अशरफ उर्फ राजू आदि थे.