अवकाश प्राप्त रेलकर्मी का फंदे से लटका मिला शव
मधुपुर : थाना क्षेत्र के बडा संघरा निवासी 70 वर्षीय पोखन दास का शव पुलिस ने गुरुवार को उनकेघर के एक कमरे के छत से फांसी से लटकता हुआ बरामद किया. पोखन दास अवकाश प्राप्त रेल कर्मी थे.
बताया जाता है कि पोखन दास की पहली पत्नी के मरने के बाद उन्होंने छह माह पूर्व ही गोनैया गांव की रहने वाली तिलोतमा देवी से दूसरी शादी रचायी थी. शादी के बाद से ही पोखन व उनकी पत्नी में पेंशन राशि व पैसे को लेकर बराबर लड़ाई–झगड़ा होता था. इसी कारण पिछले कई दिनों से पत्नी तिलोतमा अपने मायके गोनैया में ही रह रही थी.
गुरुवार सुबह पोखन दास का शव रहस्यमय ढंग से कमरे में छत से फांसी से लटका मिला.
घर के सभी दरवाजे व खिड़की खुले हुए थे. ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसआइ ए तिर्की पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
दूसरी पत्नी से हो रही पूछताछ
ग्रामीणों से पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया गया कि पोखन की पत्नी गोनैया में है. पुलिस फौरन गोनैया पहुंची व तिलोतमा को घटनास्थल पर लाकर पूछताछ की. संदेह के आधार पर पुलिस उसे अपने साथ थाना ले आयी है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
‘‘प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा. मामले की जांच पड़ताल अभी चल रही है.
ए तिर्की,
सब इंस्पेक्टर