21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा केमिकल्स के उपप्रबंधक ट्रेसलेस

जसीडीह: टाटा केमिकल्स लिमिटेड के देवघर प्रक्षेत्र में उप-प्रबंधक के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार सिंह के लापता होने का सनहा जसीडीह जीआरपी थाने में दर्ज कराया गया है. यह सनहा गोविंद कुमार मिश्र (फिल्ड एग्रोनोमिस्ट, टाटा केमिकल्स लिमिटेड) ने शुक्रवार की रात दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि दो जुलाई की रात […]

जसीडीह: टाटा केमिकल्स लिमिटेड के देवघर प्रक्षेत्र में उप-प्रबंधक के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार सिंह के लापता होने का सनहा जसीडीह जीआरपी थाने में दर्ज कराया गया है. यह सनहा गोविंद कुमार मिश्र (फिल्ड एग्रोनोमिस्ट, टाटा केमिकल्स लिमिटेड) ने शुक्रवार की रात दर्ज कराया है.

इसमें कहा गया है कि दो जुलाई की रात श्री सिंह दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से जसीडीह से रांची के लिए चले थे, लेकिन चार जुलाई तक रांची नहीं पहुंचे. दिलीप कुमार सिंह देवघर स्थित अपर बिलासी मुहल्ले के श्यामा नारायण खवाड़े उर्फ लल्लू खवाड़े के उमा भवन में दो वर्षो से किराये पर रह रहे हैं तथा रांची के बरियातु में उनका अपना मकान है. श्री मिश्र ने सनहा में बताया है कि दिलीप कुमार जसीडीह स्टेशन में 18620 डाउन दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में बर्थ नंबर-50 पर सवार होकर रांची के लिए चले थे, लेकिन तीन जुलाई तक अपने घर रांची नहीं पहुंचे. इसके बाद तीन की रात में जसीडीह जीआरपी थाना पहुंच कर श्री सिंह के रांची नहीं पहुंचने का आवेदन दिया.

ट्रेन सही सलामत पहुंची थी : थाना प्रभारी
जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गोविंद कुमार मिश्र के आवेदन पर दिलीप कुमार सिंह के लापता होने की सनहा संख्या- 2/15 दिनांक 4 जुलाई, 15 दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि छानबीन के दौरान जानकारी मिली है कि तीन जुलाई को दुमका-रांची एक्सप्रेस ठीक समय पर रांची पहुंची थी. दुमका से धनबाद स्टेशन के लिए बी-1 कोच लेकर चले टीटीइ कुबेर सिंह ने बताया कि ट्रेन धनबाद तक सही सलामत पहुंची और कोच के यात्री भी. जबकि धनबाद से रांची कोच लेकर चले टीटीइ बी सिंकु ने बताया कि ट्रेन सही समय में रांची स्टेशन पहुंची और कोच के सभी यात्री भी ठीक से पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि श्री सिंह के मोबाइल का लोकेशन तीन जुलाई की सुबह 3.28 बजे नामकुम टावर शो किया था.
कंपनी के सीनियर के बर्ताव से थे परेशान : पत्नी
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि लापता अधिकारी की पत्नी कल्याणी आनन ने जानकारी दी है कि उनके पति को दो नजदीकी सीनियर योगेंद्र जी व शैलेंद्र जी द्वारा कार्य को लेकर टॉर्चर किया जाता था. इससे वे परेशान रहते थे. कई बार घर में नौकरी छोड़ने व आत्मघाती कदम उठाने की बात करते थे. एक सप्ताह पूर्व योगेंद्र द्वारा पति को गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने के बाद वे घर में खिन्न थे, जिस पर छोटे भाई दीपक ने उन्हें समझाया भी था. समाचार लिखे जाने तक रेल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें