देवघर: मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे बजरंगी चौक के समीप ऑटो पर बैठ कर जा रही कुंडा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर निवासी लीला देवी से दो लाख रुपयों से भरा थैला छिनतई कर बाइक सवार दो उचक्का फरार हो गये. घटना के बाद ऑटो पर ही लीला देवी चिल्लाने लगी. ऑटो चालक समेत आसपास […]
देवघर: मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे बजरंगी चौक के समीप ऑटो पर बैठ कर जा रही कुंडा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर निवासी लीला देवी से दो लाख रुपयों से भरा थैला छिनतई कर बाइक सवार दो उचक्का फरार हो गये. घटना के बाद ऑटो पर ही लीला देवी चिल्लाने लगी. ऑटो चालक समेत आसपास के लोगों से उचक्कों को दबोचने की गुहार भी लगायी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. इसी बीच उस होकर गुजर रहे एक युवक ने बाइक पर लीला देवी को बैठा कर उचक्कों का पीछा भी किया, बावजूद कुछ पता नहीं चला तो लीला देवी शिकायत देने नगर थाना पहुंची. शिकायत मिलते ही नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता लीला देवी को साथ लेकर छानबीन करने निकले. इस क्रम में पुलिस लीला को लेकर एसबीआइ कृषि बाजार समिति की शाखा में गये. वहां जांच-पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. फिर भी कोई सुराग नहीं मिल सका है.
बताया जाता है कि लीला ने अपने एसबीआइ खाते से सोमवार को एक लाख रुपये की निकासी की. फिर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे भी एक लाख रुपये निकाल कर दोनों पैसे थैले में रखा. थैला के अंदर में पूर्व से मोबाइल, चश्मा, छाता, पासबुक व आसमानी रंग की ओढ़नी भी रखी हुई थी. बाजार समिति के समीप ऑटो पकड़ कर लीला देवी फव्वारा चौक के पास आयी. वहां से ऑटो पकड़ कर फिर जसीडीह जा रही थी. बीच में उसने गोद के बीच में रुपये का थैला रखा था. पीछे से दो युवक सवार एक बाइक आकर रुका.
एक बाइक को चला रहा था, जबकि दूसरा भूरे रंग का टी-शर्ट पहन कर पीछे बैठा था. पीछे बैठा लड़का उतरा व उनके पास से रुपया भरा थैला छिनतई कर फिर बाइक में बैठा. उनलोगों की बाइक को लीला देवी ने बजरंगी चौक की मोड़ तक जाते देखा. इसके बाद स्टेशन की तरफ गया व बाजला चौक की ओर, यह लीला देवी नहीं देख सकी. लीला के अनुसार पैसा लेकर वह जमीन का पैम्ोंट देने गांव जा रही थी, उसी वक्त घटना हो गयी. घटना की जानकारी पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय भी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के ग्राहक का किया था 50 हजार गायब : जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह निवासी वन कर्मी भैरो राय से एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में बुधवार को 50 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चकमा देकर ठगी कर ली गयी थी. आरोपित ने नकली नोट बता कर उन्हें झांसा दिया व रुपया बदल कर ला देने की बात कह कर फरार हो गया था. 24 जून की दोपहर में एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन में उन्होंने पेंशन की राशि 23,500 रुपये की निकासी की थी व पूर्व से उनके पास 26,500 रुपया था. दोनों पैसा मिला कर कुल 50 हजार रुपया वह अपने पास रख रहे थे. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया व रुपये को नकली बताते हुए बदल कर ला देने की बात कही थी. इसके बाद से उक्त युवक लौटा ही नहीं. इस संबंध नगर थाना कांड 640/15 भादवि की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया था.