Advertisement
राज्य में 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
पाकुड़: झारखंड को पांच साल के भीतर खुशहाल राज्य बनायेंगे. लोगों की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे निभाने का पूरा प्रयास करूंगा. राज्य के समुचित विकास के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना अति आवश्यक है. शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाने को लेकर सरकार रिक्त पदों पर शिक्षकों की […]
पाकुड़: झारखंड को पांच साल के भीतर खुशहाल राज्य बनायेंगे. लोगों की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे निभाने का पूरा प्रयास करूंगा. राज्य के समुचित विकास के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना अति आवश्यक है. शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाने को लेकर सरकार रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली करना शुरू कर दी है. जल्द ही 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. छह माह के अंदर आठ हजार शिक्षकों की बहाली की है, जिसमें 800 उर्दू के शिक्षक हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ में नवनिर्मित समाहरणालय भवन के उदघाटन के बाद विकास मेला को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को दुरुस्त करने के लिए 15 नवंबर तक यूनिवर्सिटी व उच्च शिक्षण संस्थान में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने का निर्देश दिया गया है.
कुपोषण मुक्त राज्य बनेगा झारखंड : मुख्यमंत्री ने झारखंड को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने की भी घोषणा की. कहा कि दो जुलाई को रांची में विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही विद्युत समस्या से निजात दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा. पांच साल के भीतर देश को भी झारखंड बिजली मुहैया करायेगा.
आधुनिक तकनीक से करें खेती : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आधुनिक ढंग से खेती करनी होगी, तभी विकास संभव है. आधुनिक खेती को लेकर प्रधानमंत्री भी झारखंड को हर संभव मदद कर रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री ने हजारीबाग में कृषि शोध संस्थान का शिलान्यास किया है. इससे राज्य के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोलहान क्षेत्र में तीन स्टील प्लांट लगाया जायेगा, उन्होंने पाकुड़ को आदर्श जिला बनाये जाने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement