देवघर : बाबा मंदिर परिसर में लगे विभिन्न जगहों के दान पात्र से मंदिर प्रबंधन को 12 लाख रुपये से अधिक की दान राशि प्राप्त हुई है. दोपहर में मंदिर प्रभारी शशि प्रकाश झा, सहायक जेएम संजय कुमार सिंह, मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी, मंदिर थानेदार राजेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में खोला गया.
पात्र से निकली राशि को मंदिर प्रशासनिक भवन में पहली बार कैमरे की जद में गिनती प्रारंभ की गयी. करीब पांच घंटे तक मंदिर कर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने गिनती करने के बाद कुल 12,35,697 रुपये की आय की घोषणा हुई. मालूम हो कि एक महीने बाद परिसर के पात्र को खोला गया.
करीब पांच हजार का नोट हुआ खराब : मंदिर प्रबंधन बोर्ड की लापरवाही से हर बार भक्तों द्वारा दान किये गये नोट पानी की वजह से खराब हो रहे हैं. इस बार भी करीब पांच हजार रुपये के नोट पूर्ण रुप से गल गये हैं. इस संबंध में मंदिर सहायक प्रभारी से पूछने पर बताया कि नोट सड़े नहीं हैं. इसे इसे रिजर्व बैंक भेजा जाता है. वहां से नोट को बदल दिया जाता है. मालूम हो की पिछले बार भी लाखों का नोट बरबाद हो गया था.