देवघर: बिजली विभाग की मंद गति से काम करने की शैली से मेला प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है. इस कार्यशैली से लग रहा है कि बिना प्लानिंग के काम हो रहा है. उक्त बातें वार्ड नं 18 के पार्षद शैलजा देवी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि मलमास शुरू होने के एक सप्ताह बाद भी बिजली विभाग अपना वर्क पूरा नहीं कर पाया है. अभी भी मंदिर के अति निकट क्षेत्रों में काम पूरा करना तो दूर, कई जगहों में काम शुरू भी नहीं कर पाया है.
वार्ड नं 18 के तक्षशिला के सामने गली, पं बीएन झा पथ स्थित विराट भवन की बगल गली, पीछे गली, बम बम बाबा पथ स्थित गढ़वा टोली, मातृ मंदिर बगल स्थित दुर्लभ दर्शन काली मंदिर गली, स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ मिश्र गली, जलसार रोड आदि आधा दर्जन से अधिक जगहों में करंट से अनहोनी की संभावना बनी हुई है.
कहीं तार सड़क से मात्र चार फीट उपर है तो कहीं तार जर्जर हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बिजली विभाग को निगम का भी साथ नहीं मिल रहा है. कई जगहों में स्वीच के अभाव में निगम नंगा तार से काम चला रहा है. यह हादसा को आमंत्रण दे रहा है. इसमें जिला प्रशासन सहित मंदिर प्रबंधन बोर्ड को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्हें संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों पर जवाबदेही तय करनी चाहिए. ताकि सोमवार की घटना की पुनरावृत्ति न हो.