मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के सचिव सदन मोहन पाठक द्वारा दूसरे शिक्षक को सचिव का पद के लिए प्रभार देने से इनकार करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. गुस्साये ग्रामीणों ने सचिव सदन मोहन पाठक को बंधक बना लिया. इस दौरान सचिव को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा गया.
बताया जाता है कि उक्त सचिव को पूर्व में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में अनियमितता बरते जाने के विरोध में हटाते हुए अन्यत्र भेज दिया था. गुरुवार को सदन मोहन को बालकृष्ण चौधरी को सचिव का प्रभार सौंपा जाना था. लेकिन सचिव पाठक ने ऐसा न कर किसी भी प्रकार के पंजी, लेखा-जोखा आदि का हिसाब दिये बगैर ही वह दूसरे विद्यालय में योगदान के लिए अड़े हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के बीच पूर्ण रूप से पोषाक व छात्रवृत्ति वितरण नहीं किया गया. एमडीएम का भी कोई लेखा-जोखा नहीं दिया गया. रसोइया का मानदेय भुगतान का चेक भी नहीं दिया गया. इसी के विरोध में ग्रामीणों ने उसे बंधक बना डाला.
सचिव को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बीपीओ उदय शंकर राय व सीआरपी कुमारी रंजना को विद्यालय भेजा.
पदाधिकारियों ने सचिव सदान मोहन पाठक से लिखित पत्र लेकर 28 सितंबर तक प्रभार सौंपने की आदेश दिया. मामले को समझा-बुझाकर पदाधिकारी के सहयोग से शिक्षक मुक्त कराया गया. मौके पर शिक्षक संजय दास के अलावा प्रबंध समिति अध्यक्ष उमा देवी, सदस्य मंटू यादव, राजगीर राउत, पुतुल सोरेन, बिजली देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, गीता देवी, रसोईया सीता देवी, पूनम देवी, अनारसी देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे.