सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ श्री उरांव पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को देवघर अस्पताल पहुंचाया. जहां ईलाज के क्रम में चालक करमो राम (35) की मौत हो गयी. चालक गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनबर गांव का निवासी था. वहीं खलासी पिंटू राम भी गुमला जिला के बसिया थाना अंतर्गत शनिचर टोला का रहने वाला है. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
Advertisement
चालक की मौत, खलासी घायल
जसीडीह: थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ घाटी में शनिवार की सुबह मालवाहक 407 वाहन व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में घायल मालवाहक 407 वाहन के चालक की देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि खलासी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को […]
जसीडीह: थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ घाटी में शनिवार की सुबह मालवाहक 407 वाहन व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में घायल मालवाहक 407 वाहन के चालक की देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि खलासी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. इधर, घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गया.
घटना के संबंध में जसीडीह थाना के एएसआइ संजय उरांव ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे बैगन लदा मालवाहक 407 वाहन (जेएच-01एवी/5434) चकाई की ओर से जसीडीह आ रहा था तथा दूसरी ओर गिट्टी लदा ट्रक (बीआर-01 जीसी/ 9459) जसीडीह से चकाई की ओर जा रहा था. इसी क्रम में डिगरिया पहाड़ स्थित यात्री शेड के समीप दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी तथा 407 वाहन पलट गया. घटना में 407 वाहन का चालक वाहन में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं खलासी को भी चोट लगने से घायल हो गया. गेट तोड़ कर चालक को बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement