25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को ट्रैफिक फ्री बनाने की बनी रणनीति

ट्रैफिक प्लान पर प्रशासन, पुलिस अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों के बीच चर्चा देवघर : श्रवणी मेला 2015 के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान पर मंथन किया. शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक हुई. बैठक में मेले के दौरान शहर और मेला क्षेत्र को कैसे ट्रैफिक फ्री […]

ट्रैफिक प्लान पर प्रशासन, पुलिस अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों के बीच चर्चा
देवघर : श्रवणी मेला 2015 के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान पर मंथन किया. शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक हुई. बैठक में मेले के दौरान शहर और मेला क्षेत्र को कैसे ट्रैफिक फ्री बनाया जाये, इसके लिए रणनीति पर चर्चा हुई.
अधिकांश सड़कों को वन वे करके वाहनों का परिचालन कर वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने की बात कही गयी. बैठक में जो बातें छन कर आयी, उसके अनुसार बिहार की ओर से जो भी वाहन देवघर में प्रवेश करेंगे, उन्हें सीधे बाघमारा स्थित अस्थायी बस स्टैंड में भेजा जायेगा. चकाई की ओर से आने वाले वाहन जसीडीह-दर्दमारा के रास्ते सीधे बाघमारा पहुंचेंगे. वहीं बांका की ओर से आने वाले वाहन भी बाघमारा में ही पड़ाव डालेंगे. रिंग रोड को भी वन वे किया जायेगा. साथ ही बैठक में इस बार नौ स्थानों पर टॉल टैक्स कलेक्शन सेंटर स्थापित करने का निर्णय हुआ. डीसी ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और वाहन संघ मिलकर ट्रैफिक फ्री मेला बनाने के लिए काम करें. इन रूटों के अलावा कहां कहां छोटे-बड़े वाहनों का पड़ाव होगा, इस पर चर्चा हुई. साथ ही कैसे ट्रैफिक प्लान को इंप्लीमेंट कराया जाये, इसके लिए व्यापक योजना बनाकर काम करने का निर्देश डीसी ने अधिकारियों को दिया है.
इस अवसर पर वाहन संघों के प्रतिनिधियों ने भी अपना सुझाव दिया. बैठक में एसपी पी मुरुगन, डीटीओ शशि प्रकाश झा, एसडीओ सुधीर गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी नवीन शर्मा, एनडीसी राजेश प्रजापति, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, सीओ शैलेश कुमार, इंसपेक्टर एके उपाध्याय, जसीडीह इंसपेक्टर आर शर्मा, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह, बस आनर्स एसोसिएशन के संरक्षक धारानाथ झा, ट्रैकर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश राज जजवाड़े, बस एसोसिएशन के महासचिव विनोद झा ,बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन प्रबंधक संदीप सिन्हा सहित कई अधिकारी व वाहन संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें