देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया था. लेकिन, बोर्ड के दिशा-निर्देश के बाद भी सीबीएसइ स्कूलों ने स्कूल के शिक्षकों का वेतन व बच्चों से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं.
बोर्ड ने वेबसाइट के माध्यम से स्कूल से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने को कहा गया था. देवघर के अधिकांश स्कूलों ने निर्देश का पालन नहीं किया. किसी भी स्कूल की वेबसाइट पर शिक्षकों के वेतन व अलग-अलग कक्षाओं के शुल्क के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है.
लेकिन, अधिकांश सीबीएसइ स्कूल प्रबंधन ने अभी तक अपनी वेबसाइट भी नहीं बनायी है. इस संबंध में सीबीएसइ बोर्ड द्वारा पुन: स्कूलों को रिमाइंडर भी दिया गया है.