18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे फाटक बनाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

देवघर/मोहनपुर: देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा रेलवे पुल के नीचे से आवागमन के दौरान आये दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए रास्ता बंद करने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों सहित अन्य को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण इस स्थान पर रेलवे फाटक बनाने की मांग पर अड़े रहे तथा रास्ता बंद करने […]

देवघर/मोहनपुर: देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा रेलवे पुल के नीचे से आवागमन के दौरान आये दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए रास्ता बंद करने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों सहित अन्य को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण इस स्थान पर रेलवे फाटक बनाने की मांग पर अड़े रहे तथा रास्ता बंद करने आये मजदूरों को काम करने से रोक दिया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को 1932 का नक्शा दिखाते हुए यहां से रास्ता होने की बात कही.

इससे पूर्व रेलवे के अधिकारी सहित असिस्टेंट कमांडेंट चोक्का रघुवीर के नेतृत्व में आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीके पांडे, मनोज कुमार सहित एक दर्जन पुलिस बल के अलावा स्थानीय पुलिस दंडाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर सिन्हा, सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ओवरब्रिज के नीचे का रास्ता बंद करने के लिए पहुंचे थे. रेल अधिकारियों की माने तों विभाग के आदेशानुसार इस रास्ते को अविलंब बंद करना है.

उन्होंने ग्रामीणों को लीला मंदिर की ओर से पुल के माध्यम से जाने की सलाह दी है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लीला मंदिर की ओर से पुल के रास्ते से दुर्घटना की संभावना अत्यधिक है. रास्ता बंद हो जाने से करीब पांच हजार की आबादी वाला क्षेत्र प्रभावित होगा. काफी देर विरोध के बाद ग्रामीण व रेलवे अधिकारियों में वार्ता का माहौल बना. उसके बाद मलहारा के मुखिया इंदर महथा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में लीला मंदिर के समीप मोड़ व सड़क चौड़ीकरण किया जाये, बंदरा के पास रेलवे फाटक बनाया जाये अथवा 500 मीटर के अंतराल पर एक रेलवे फाटक दिया जाये आदि रखा गया. रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मांगों को वरीय अधिकारियों के पास भेज दिया जायेगा. इस मौके पर मधुपुर रेलवे एएन अमृश मोहन, मलहारा पंचायत के मुखिया इंद्र माहथा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें