Advertisement
सुरक्षाकर्मी संवेदनशील हों : गौबा
देवघर: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने मलमास मेला, श्रवणी मेला व भादो मेले के दौरान देवघर व बासुकिनाथ धाम की साफ-सफाई व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए व्यापक स्तर पर अभी से अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है. मलमास मेला, श्रवणी मेला तथा भादो मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र […]
देवघर: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने मलमास मेला, श्रवणी मेला व भादो मेले के दौरान देवघर व बासुकिनाथ धाम की साफ-सफाई व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए व्यापक स्तर पर अभी से अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है. मलमास मेला, श्रवणी मेला तथा भादो मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करें. डीसी किसी प्रोफेशनल टीम/एनजीओ/संस्था की मदद ले सकते हैं ताकि साफ सफाई की निगरानी एवं पर्यवेक्षण की जा सके. लेकिन यह सुनिश्चित करें कि हर हाल में साफ-सफाई हो.
शौचालय व जन सुविधा केंद्र बनायें
श्री गौबा ने कहा कि भक्त कांवरियों के लिए झारखंड की सीमा के अंतर्गत शौचालय आदि जन-सुविधा केंद्र बनाये जाये और उन केंद्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये. ऐसे कार्य कराये जाने के दौरान महिला भक्तों की सुविधा एवं आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाये.
कतारबद्ध कांवरियों के लिए हो पेयजल व्यवस्था
श्री राजीव गौबा ने कहा कि कांवरियों को पेयजल उपलब्ध कराना भी हमारी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सारी तैयारी दुरुस्त कर लें. इस संबंध में पीएचइडी सचिव एपी सिंह ने बताया कि सभी आवश्यक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. मुख्य सचिव ने कहा कतारबद्घ कांवरियों को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी रहे.
जरूरत के अनुसार बनाये ट्रैफिक प्लान
मुख्य सचिव ने कहा कि मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने में ट्रांसपोर्टरों एवं स्थानीय लोगों से उनकी जरूरतों को समझते हुए इस प्रकार की व्यवस्था बनायी जानी चाहिए जिसे आसानी से लागू कराया जा सके. इसके लिए जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक प्लान बनायें.
हर प्रकार चिकित्सा सेवा कांवरियों को मिले
उन्होंने कहा कि कांवरियों को प्राथमिक चिकित्सा से लेकर सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा मिले. आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त रहे. प्रत्येक केंद्र पर चिकित्सक, दवा और पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित हो. हेल्थ गार्बेज के लिए स्वास्थ्य केंद्र के बगल में कूड़ादान रखा जाये तथा उसे समय-समय पर हटाने की व्यवस्था की जाये. चिकित्सक समय पर स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे इसके लिए डीसी सिविल सजर्न को आवश्यक वाहन उनके नियंत्रण में उपलब्ध करा दें. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य निदेशक को आदेश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के यात्र भत्ता के लिए आवश्यक आवंटन देवघर और दुमका के सिविल सजर्न को उपलब्ध करा दें. दोनों जिलों की सिविल सजर्न की यह जिम्मेदारी होगी कि 15 दिनों की पाली में काम करने वाले सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को यात्र भत्ता का भुगतान कर दें.
विद्युत व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम बनायें
मुख्य सचिव ने विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से बहाल हो. मेला क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए के लिए एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश उन्होंने दिया जिससे विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत न हो.
मंदिर की गलियों में सड़कों की मरम्मत करे निगम
सड़कों के बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि दुमका और देवघर के सभी सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाये गये हैं. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बंगाल से सिउड़ी होकर, रामपुरहाट होकर तथा आसानसोल होकर आनेवाली सड़कें तथा बिहार से भागलपुर होकर, चकाई होकर, बांका होकर तथा कोडरमा होकर आनेवाली सभी सड़कों को पूरी तरह मेला के लिए गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है. मुख्य सचिव ने मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियों को नगर निगम के द्वारा आवश्यक मरम्मत या निर्माण जो आवश्यक हो करा लेने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने देवघर के पूर्व डीसी मस्त राम मीणा व राहुल पुरवार के भी सुझावों को सुना और देवघर- दुमका के डीसी को समन्वय बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement