सभी यात्री नवादा जिले के गोविंदपुर थाना के धनपुरी, सरकुंडा, काशीचक, जेहलडीह, गोनरबीघा आदि गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मृतकों की पहचान गोविंदपुर थाना के बनियाडीह निवासी छोटे लाल शर्मा की पत्नी उषा देवी (30), धनपुरी निवासी वृजनंदन पासवान (35) तथा चांदो पासवान के रूप में हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
बस दुर्घटना में तीन की मौत, 40 घायल
देवघर: चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सिसया मोहनपुर गांव के समीप बस संख्या (बीआर 10 पी 6337) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि उक्त घटना में तकरीबन 40 लोग घायल हो गये हैं, इसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये […]
देवघर: चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सिसया मोहनपुर गांव के समीप बस संख्या (बीआर 10 पी 6337) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि उक्त घटना में तकरीबन 40 लोग घायल हो गये हैं, इसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में लाल बहादुर पासवान ने बताया कि नवादा जिले के धनपुरी गांव से ज्वाला पासवान के भगीने के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शमिल होने के लिए 70 लोग वॉल्वो बस (बीआर 10 पी 6337) में सवार होकर देवघर पहुंचे थे. बाबा मंदिर में मुंडन कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी धनपुरी गांव लौट रहे थे. इस बीच जसीडीह में बस का टायर पंर होने के बाद उसे बनवाया गया. बिहार की सीमा क्षेत्र में कुछ दूर बस आगे चलने के बाद अचानक गड्ढे में अगला पहिया गिरते ही बस असंतुलित हो गया. चालक का नियंत्रण खो गया और असंतुलित होकर बस पलट गयी. इस घटना में घटनास्थल पर बृजनंदन पासवान नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि वहां से देवघर सदर अस्पताल लाने के क्रम में उषा देवी व चांदो पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं घटना में लगभग 40 लोग घायल हो गये. इन सभी का देवघर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विभिन्न वार्डो में शिफ्ट कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
घायलों में शामिल हैं
नवादा जिलांतर्गत प्रतापपुर निवासी ज्वाला पासवान व रीता देवी, बोनरबीघा निवासी हरिशचंद्र पासवान, काशीचक की शैला देवी, लाल बाजार के विनोद यादव, दवती देवी, उमा देवी, धनपुरी के उपेंद्र पासवान, सरकंडा गोविंदपुर के ब्रrादेव प्रसाद यादव, कमला देवी, कुसुम देवी, निर्मला देवी, काशीचक की रबरतिया देवी, अजनसिया देवी, राजू देवी, जेहलडीह के लाल बहादुर पासवान, राजेंद्र पासवान, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, नीतीश कुमार, अलख देव पासवान, लालती देवी, सारो देवी, सरगुन पासवान, चंपा देवी, शैला देवी, रीता देवी, सुलेखा देवी, रविंद्र पासवान, रनबीर पासवान, बजरंगी पासवान, मंजू देवी, अशोक शर्मा, रामतीरथ, कुमारी सलेखा, नरेश पासवान, राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement