देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुनसिया (बलसरा) गांव में भूमि विवाद में 35 वर्षीय पप्पू यादव की हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी ललिता देवी के अनुसार हत्यारों ने उनके पति को रस्सी से गला दबा कर मार डाला.
जानकारी के अनुसार रात को पप्पू घर में सो रहे थे. कमरे के दरवाजे के बाहर लगी चौकी पर पुत्र मिथुन कुमार यादव सोया था. रात करीब तीन बजे तीन व्यक्ति पप्पू के कमरे में पहुंचा. वहीं दो बाहर में था.
अंदर में दो ने मिल कर पप्पू को पकड़ा और एक ने रस्सी से उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. इसी बीच मिथुन की नींद खुल गयी. यह देख उसने हल्ला मचाया तभी सभी हत्यारे भाग निकले.
इसकी सूचना परिजनों ने फोन पर मोहनपुर थाने को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर आरके सिंह व केपी राम सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. मृतक की पत्नी ललिता देवी ने घटना के संबंध में पुराने भूमि विवाद में पति की हत्या करने की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज करायी है.
मामले में राजन यादव, रोहित महतो, मनोज राउत, कारू यादव, (पुनसिया, बलसरा) व करनीबाद निवासी टुनटुन यादव को आरोपित बनाया गया है. अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
घटना के दिन ही जेल से छूटा दो आरोपित
पप्पू के हत्या आरोपितों में राजन यादव व मनोज राउत शनिवार को ही जेल से छूटे थे. राजन व मनोज पर पप्पू यादव के भाई मटरु यादव के साथ जमीन विवाद में मारपीट हुआ था. इस मामले में राजन व मनोज की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद शनिवार रात ही पप्पू की हत्या हो गयी. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.