शाम में काम खत्म कर बाहर निकले तो उक्त स्थल से उनकी गाड़ी गायब थी. खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो अज्ञात चोरों के खिलाफ उन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
उधर दूसरी घटना में चोरों ने होटल रिलैक्स के समीप से प्रवीण कुमार चौधरी की बाइक उड़ा ली. इस संबंध में हिरना मुहल्ला निवासी अधिवक्ता रामशंकर पंडित ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिक्र है कि अपने दोस्त प्रवीण की बाइक (जेएच 05 सी 6644) लेकर रामशंकर रात्रि करीब 9:45 बजे होटल रिलैक्स गया था. कुछ देर बाद वहां से निकले तो गाड़ी गायब पाया. खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिलने पर थाने में सूचना दी. दोनों घटनाओं के मामले में नगर थाना कांड संख्या 559/15 व 560/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.