17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने कृषि मंत्री को घेरा

पालोजोरी: शनिवार को कृषि रथ रवाना करने चितरा से पालोजोरी जाने के क्रम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के सुरक्षा दस्ते में शामिल बोलेरो में सवार सुरक्षा गार्ड ने रघुनाथपुर गांव के पास एक ट्रक सह-चालक की पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया व मंत्री के खिलाफ […]

पालोजोरी: शनिवार को कृषि रथ रवाना करने चितरा से पालोजोरी जाने के क्रम में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के सुरक्षा दस्ते में शामिल बोलेरो में सवार सुरक्षा गार्ड ने रघुनाथपुर गांव के पास एक ट्रक सह-चालक की पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया व मंत्री के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए नारे लगाये. जानकारी मिलने पर काफिले से आगे निकल चुके मंत्री वापस आये व घायल ट्रक सह-चालक समसुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए बरजोड़ी ले गये. समसुद्दीन पास के ही गांव का रहनेवाला है.

उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पालोजोरी बीडीओ विशाल कुमार, थाना प्रभारी एनडी राय, एएसआइ गगन मित्र दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पर प्रशासन लोगों को समझाने व जाम हटाने में विफल रहा.

दोबारा घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री : घायल का समुचित इलाज कराने के बाद जब मंत्री पुन: रघुनाथपुर पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने मंत्री को घेर लिया. लोग मंत्री के समक्ष आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मंत्री लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे पर आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. मंत्री द्वारा घटना पर खेद जताते हुए आरोपित जवान के खिलाफ कार्रवाई करने व अपने वेतन से 10 हजार रुपया आर्थिक सहायता के रूप में देने की घोषणा की गयी. इसके बाद ग्रामीण शांत होने के बजाय लोग और उग्र होने लगे. स्थिति को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने मंत्री को सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से पालोजोरी पहुंचाया. हालांकि दो घंटा तक आवागमन बाधित रखने के बाद जाम को हटाया जा सका. इस दौरान घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
क्या है मामला : शनिवार दोपहर 12 बजे कृषि मंत्री अपने काफिले के साथ पालोजोरी आ रहे थे. इसी दौरान रघुनाथपुर के पास एक गराज में ट्रक मरम्मत करा कर सह-चालक समुद्दीन वाहन को पीछे से मुख्य सड़क पर ला रहा था. इसी बीच कृषि मंत्री के काफिले में सबसे पीछे शामिल बोलेरो उक्त ट्रक की चपेट में आने से बचा. इससे नाराज एक सुरक्षाकर्मी ने समुद्दीन की पिटाई कर दी. समुद्दीन थानीय निवासी होने के कारण वहां उपस्थित लोगों ने नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर दिया व मंत्री का भी घेराव किया.
छोटी-सी घटना को राजनीतिक रंग देने का था प्रयास : मंत्री
काफिले में सबसे पीछे सुरक्षा गार्ड की बोलेरो चल रही थी. खलासी की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सुरक्षा गार्ड व खलासी में इसी बात पर कहासुनी के क्रम में हाथापाई हो गयी. जानकारी मिलने पर मैं वहां पहुंचा व समुद्दीन को इलाज के लिए बड़जोरी पहुंचाया. इलाज करा कर लौटने के दौरान लोगों ने इस छोटी-सी घटना को राजनीतिक रूप देते हुए विरोध शुरू कर दिया. फिर भी जवान के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ घायल के इलाज के लिए 10 हजार रुपया आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें