18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ने गणपति व्हीकल्स के निदेशक पर दर्ज करायी प्राथमिकी

देवघर: एसबीआइ बाजार शाखा के प्रबंधक ने मेसर्स गणपति व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने प्रबंधक की शिकायत पर थाना कांड संख्या-539/15 अंकित कर प्रतिष्ठान के निदेशक मिथिलेश कुमार व प्रेम कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 406, […]

देवघर: एसबीआइ बाजार शाखा के प्रबंधक ने मेसर्स गणपति व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने प्रबंधक की शिकायत पर थाना कांड संख्या-539/15 अंकित कर प्रतिष्ठान के निदेशक मिथिलेश कुमार व प्रेम कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420, 120 (बी) व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला
इस संबंध में बाजार शाखा प्रबंधक सुब्रत पॉल ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर वीआइपी चौक के समीप स्थित उक्त प्रतिष्ठान के निदेशक मिथिलेश कुमार व प्रेम कुमार द्वारा शाखा से चार करोड़ रुपये लोन लिया गया था. लोन लिये जाने के बाद कुछ दिनों से निदेशकों की ओर से बैंक में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है साथ ही बैंक को प्रतिष्ठान में रखे स्टॉक स्टेटमेंट की जानकारी भी नहीं दी जा रही थी. इसी क्रम में बैंक के क्षेत्र पदाधिकारी विकास कुमार व मृणाल गौरव वर्मा ने तीन मई को प्रतिष्ठान की जांच की तो स्टॉक अपर्याप्त पाया. इस संदर्भ में पांच मई 2015 को बैंक की ओर से मिथिलेश कुमार, प्रेम कुमार, पूजा गुप्ता व रिंकू देवी को कानूनी नोटिस भेजी गयी. मगर अब तक कोई जवाब नहीं भेजा है.

शाखा प्रबंधक ने अपने शिकायत में कहा है कि प्रतिष्ठान में रखे गये फोर व्हीलर्स व व पार्ट पूज्रे का स्टॉक बैंक की सिक्योरिटी है. जबकि बैंक द्वारा दिया गया लोन पब्लिक मनी है. ऋ ण की सिक्योरिटी को अनाधिकृत रूप से बेचना और उससे प्राप्त पैसे को बैंक ऋ ण के खाते में जमा नहीं कर अन्य कार्यो में उपयोग करना कानून का उल्लंघन है व दंडनीय अपराध है. उक्त सारे लोगों ने षडयंत्र करके बैंक को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से गैर कानूनी तरीके से स्टॉक को बेचकर अन्य कार्य में लगा दिये हैं. ऐसा कर बैंक के साथ विश्वासघात,धोखा व ठगी का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें