देवघर: नगर थानांतर्गत दुर्गाबाड़ी हरदलाकुंड निवासी 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार सुबह राय एंड कंपनी मोड़ स्थित होमियोपैथिक क्लिनिक के सामने से सुधीर कुमार सिंह की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई राजीव कुमार के बयान पर थाने में यूडी कांड अंकित किया गया है. पुलिस के अनुसार राजीव ने बयान दिया है कि बुधवार शाम में सुधीर घर से निकला.
करीब 6.45 में उसने मोबाइल पर कॉल किया. किंतु आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा था. पुन: उसके मोबाइल पर रिंग हुआ परंतु कॉल रिसीव नहीं किया. बाद में मोबाइल का स्वीच ऑफ बताने लगा. उसे शराब पीने की आदत थी.
रात में कचहरी रोड, पुरनदाहा व सरकारी बस स्टैंड के आसपास खोजबीन भी किया गया. बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह राय एंड कंपनी के समीप एक लाश होने की सूचना पर वहां गया तो देखा कि सीढ़ी पर सुधीर पड़ा है. भाई ने पुलिस को बयान में कहा है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण ही उसकी मौत हुई होगी. अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. उधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.