18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा ने रविवार देर रात बाइक सवार को मारी ठोकर, गंभीर विरोध में घंटों सड़क जाम

देवघर: बाइपास सकरुलर रोड पर रविवार देर रात हाइवा से बाइक सवार को कुचलने के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों के साथ वार्ड पार्षद कन्हैया झा ने घंटों सड़क जाम कर दिया. सुबह करीब साढ़े नौ बजे से जाम शुरू हुआ जो अधिकारियों के साथ हुए समझौते के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुआ. […]

देवघर: बाइपास सकरुलर रोड पर रविवार देर रात हाइवा से बाइक सवार को कुचलने के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों के साथ वार्ड पार्षद कन्हैया झा ने घंटों सड़क जाम कर दिया. सुबह करीब साढ़े नौ बजे से जाम शुरू हुआ जो अधिकारियों के साथ हुए समझौते के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुआ.

इसके बाद ही उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. आक्रोशित लोगों द्वारा घायल सागर भारद्वाज के इलाज खर्च, मुआवजा, एसडीओ से उक्त मार्ग पर ब्रेकर बनाने की अनुमति व उक्त स्थल पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने की मांग की जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, मोहनपुर बीडीओ शैलेश कुमार रजक, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, हालांकि आक्रोशित लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. अंत में घायल परिजनों को 10 हजार रुपये मुआवजा का चेक भुगतान करने के बाद अन्य मांगों पर सहमति बनी. इसके बाद ही उक्त पथ पर जाम हट सका.

मौके पर वार्ड नंबर 22 के पार्षद कन्हैया झा ने घायल के इलाज के लिए मदद के तौर पर अपने एक माह के वेतन देने की घोषणा की. वार्ड पार्षद ने बताया कि अधिकारियों से हुए समझौते में लिंक रोड भुरभुरा-रिखिया व भुरभुरा-शिवगंगा के मुहाने पर ब्रेकर बनाने व बाइपास-सकरुलर रोड पर ड्रम लगाने की सहमति बनी. आये दिन उक्त मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है. इससे उक्त स्थल पर दुर्घटना से अंकुश लग सकेगा. उधर घटना को लेकर घायल सागर के भाई संजीत भारद्वाज के बयान पर हाइवा चालक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि भुरभुरा मोड़ पर रविवार देर रात करीब 12:30 बजे हाइवा (जेएच 15 जी 5497) द्वारा सागर की बाइक (जेएच 15 जी 3913) में धक्का मार दिया गया था. घटना में सागर सहित बाइक को करीब पांच मीटर आगे तक हाइवा घसीटता ले गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें