जसीडीह: जसीडीह स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सोमवार को इंस्पेक्टर फोजैल अहमद ने अंचल के जीआरपी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इंस्पेक्टर ने जीआरपी थाना प्रभारियों से थाना के विभिन्न कांडों की जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिया कि लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करें. वहीं चार जून को रेल राज्य मंत्री के जसीडीह आगमन पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कई दिशा- निर्देश दिया.
उन्होंने जीआरपी थाना क्षेत्र के पुराने व सातिर अपराधियों की गतिविधि की जानकारी प्राप्त कर उस पर नजर रखने का निर्देश दिया. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिया और आगामी सावन मेला को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया.
इस अवसर पर जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे, मधुपुर जीआरपी थाना प्रभारी हीरानंद सिंह, गिरीडीह जीआरपी थाना प्रभारी केके झा, बैद्यनाथधाम जीआरपी थाना प्रभारी मधु मिश्र, चित्तरंजन जीआरपी थाना प्रभारी पंचम भगत आदि उपस्थित थे.