देवघर: केंद्र सरकार ने जब से विभिन्न योजनाओं के लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड के जरिये सीधे बैंक खातों में सब्सिडी भेजे जाने की घोषणा की है. तब से शहर में आधार कार्ड बनाने की होड़ सी मच गयी है. इसका बेजा फायदा कैफे संचालक उठा रहे हैं. दरअसल, झारखंड के साथ-साथ बिहार से सटे इलाके के लोगों के देवघर में आधार कार्ड बनाने से डाक विभाग के माध्यम से आधार कार्ड के होम डिलेवरी में देरी हो रही है.
दूसरी ओर बैंक, एलपीजी डीलर व आपूर्ति विभाग की ओर से बार-बार आधार कार्ड के साथ बैंक खातों की सीडिंग को लेकर सूचना प्रसारित किेये जाने से उपभोक्ताओं में हड़बड़ी मच गयी है. आधार कार्ड के होम डिलीवरी न होने से उपभोक्ता इंटरनेट कैफे की दौड़ लगा रहे हैं. जहां से आधार कार्ड के साइट को लॉग कर संचालक द्वारा तत्काल प्रिंट ले रहे हैं.
उस कार्ड को अपने आवश्यकतानुसार कार्यालयों में जमा कर रहे हैं. इसके लिए कैफे संचालक 20 रुपये से 60 रुपये का व ब्लैक एंड व्हाइट और कलर प्रिंट के बदले वसूल रहे हैं. संचालकों के इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.