देवघर : शिवगंगा तट स्थित सार्वजनिक भारती पुस्कालय में लेखक द्वय डा शंकर नाथ झा व प्रो गंगा नंद झा रचित भादो का कुनवा उपन्यास का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रो मन मोहन मिश्र, प्रो तारा चरण खवाड़े, डा शंकरनाथ झा व प्रो गंगा नंद झा ने संयुक्त रूप से उपन्यास दिखा कर किये.
मौके पर मुख्य अतिथि प्रो मिश्र ने कहा कि उपन्यास के लिए जरूरी सभी चीजों को परोसा गया है. पाठक पढ़ कर काफी रोमांचित होंगे. वहीं अध्यक्षता कर रहे प्रो तारा चरण खवाड़े ने कहा कि यह उपन्यास देवघर समाज के विकास का एक पिलर दस्तावेज है. उपन्यास में काफी चीजों को छुआ गया है.
इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह श्वेताभ, प्रशांत सिन्हा, एसएस शांतनु, उमा शंकर उरेंदु आदि बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे. मंच संचालन डा शंकर मोहन झा व धन्यवाद ज्ञापन शेखर नाथ झा ने की. इस संबंध में लेखक डा शंकर नाथ झा ने कहा कि इससे पूर्व में भी विप्लव और अश्वस्थामा पुस्तक की रचना कर चुके हैं.
अपने बाद की पीढ़ी को अपने पूर्वजों की याद ताजा करने के लिए भादो का कुनवा उपन्यास लिखा हूं. इस उपन्यास को पूरा करने में एक साल समय लगा है.
मौके पर प्रेम कुमार पांडेय, उमाशंकर उरेंदु, श्याम नारायण द्वारी, मुकुट पुरोहितवार, विनय कृष्ण झा, प्रभात कुमार मिश्र, कैलाश कापरी, सूर्य मोहन झा, ओम प्रकाश पांडेय, देवेंद्र चरण द्वारी, मोती चरण द्वारी, पवींद्र कुमार दुबे, धीरेंद्र छतहारवाला, मदन खवाड़े, अशोक कुंजिलवार, परमेश कुमार वर्मा, राजेश्वर लाल कुंजिलवार, देव कुमार झा, डा रामनंदन सिंह, उमेश झा, शांति श्रृंगारी, डा कृष्ण पांडेय, मुकुंद दत्त द्वारी, प्रसन्न कुमार चौधरी, श्वेतव्रत झा, विद्यानंद झा, संतोष तिवारी, शंभु नाथ झा, गौतम कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.