21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तक बिजली से रोशन नहीं हुआ बसबुटिया

ढिबरी-लालटेन के भरोसे ग्रामीण फोटो है प्रतिनिधि,सोनारायठाढ़ीआजादी के छह दशक बीतने के बाद भी अब भी कई ऐसे कई गांव हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है. प्रखंड के कुशुमथर पंचायत का बसबुटिया भी उन्हीं गांव में से एक है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया. लेकिन विभाग […]

ढिबरी-लालटेन के भरोसे ग्रामीण फोटो है प्रतिनिधि,सोनारायठाढ़ीआजादी के छह दशक बीतने के बाद भी अब भी कई ऐसे कई गांव हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है. प्रखंड के कुशुमथर पंचायत का बसबुटिया भी उन्हीं गांव में से एक है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया. लेकिन विभाग द्वारा गांव का सर्वे नहीं होने की बात कह कर टाल दिया गया. तकरीबन 250 की आबादी वाले इस गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं है. ग्रामीण विनोद यादव, संजय यादव, मुकेश यादव, शिवलाल यादव, सहदेव यादव, फाल्गुनी यादव, सुरेश यादव, बहादुर यादव, गणेश यादव, भुवनेश्वर यादव, गिरधारी यादव, रामशंकर यादव, कारू यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि बिजली के अभाव में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. समाज सेवी सुरेश यादव ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण बच्चे पढ़ाई-लिखाई में परेशानी के साथ-साथ आधुनिक सामानों की सुख-सुविधा ग्रामीण वंचित रह जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें