18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजला कॉलेज की दिपाली टॉपर, देवघर कॉलेज के रामशंकर सेकेंड टॉपर

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने गुरुवार को इंटरमीडिएट (कला) वार्षिक परीक्षा 2015 का परिणाम जारी कर दिया. इंटरमीडिएट कला में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की दिपाली शान्याल ने 368 अंक प्राप्त कर देवघर टॉपर रही. देवघर कॉलेज देवघर के राम शंकर झा ने 365 अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर रहे. देवघर टॉपर रही […]

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने गुरुवार को इंटरमीडिएट (कला) वार्षिक परीक्षा 2015 का परिणाम जारी कर दिया. इंटरमीडिएट कला में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की दिपाली शान्याल ने 368 अंक प्राप्त कर देवघर टॉपर रही.

देवघर कॉलेज देवघर के राम शंकर झा ने 365 अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर रहे.

देवघर टॉपर रही दिपाली ने इंगलिश में 67 अंक, बांग्ला में 79 अंक, सोशल साइंस में 75 अंक, फिलॉस्पी में 77अंक, इतिहास में 70 अंक हासिल किया. सकेंड टॉपर रहे राम शंकर झा ने इंगलिश में 82 अंक, हिंदी में 70 अंक, इतिहास में 76 अंक, इकोनॉमिक्स में 72 अंक एवं पॉलिटिकल साइंस में 65 अंक हासिल किया. तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की रजनी कुमारी ने 363 अंक एवं रितिका ने 361 अंक प्राप्त किया.

पांचवें स्थान पर रहे चितरा इंटर कॉलेज चितरा के शीतल कुमार राय ने 360 अंक प्राप्त किया. जैक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में देवघर से कुल 4855 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.
कहां-कहां से कितने परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में सम्मिलित : इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में एएस कॉलेज देवघर से 648 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. पंडित बीएन झा इंटर कॉलेज देवघर से 471 परीक्षार्थी, एसएस+2 हाइस्कूल मोहनपुर हाट से 111 परीक्षार्थी, +2 हाइस्कूल सारवां से 116 परीक्षार्थी, केजीबीवी मोहनपुर से 19, केजीबीवी सारवां से 5 परीक्षार्थी, केजीबीवी देवघर से 22 परीक्षार्थी, केजीबीवी देवीपुर से 26 परीक्षार्थी, उत्क्रमित+2 हाइस्कूल केंदुआ देवीपुर से 95 परीक्षार्थी, आरमित्र प्लस टू हाइस्कूल देवघर से 90 परीक्षार्थी, आरडीबीएम कॉलेज देवघर से 643 परीक्षार्थी, देवघर कॉलेज देवघर से 629 परीक्षार्थी, मधुपुर कॉलेज मधुपुर से 820 परीक्षार्थी, गर्वेमेंट एससी रेसिडेंसियल +2 स्कूल लेढवा से 38 परीक्षार्थी, चितरा इंटर कॉलेज चितरा से 469 परीक्षार्थी, एडीएस गल्र्स +2 हाइस्कूल मधुपुर से 131 परीक्षार्थी, केजीबीवी मधुपुर से 19 परीक्षार्थी, रानी मंदाकिनी +2 हाइस्कूल करौंग्राम से 119 परीक्षार्थी, श्रीमति अनारकली +2 हाइस्कूल पालोजोरी से 138 परीक्षार्थी, केजीबीवी करौं से 21 परीक्षार्थी, केजीबीवी पालोजोरी से 19 परीक्षार्थी, केजीबीवी सारठ से 23 परीक्षार्थी एवं आरबीजेपीएस +2 हाइस्कूल बभनगामा से 182 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें