18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान के लिए सीएचसी को मिला 39 लाख का आंवटन

प्रतिनिधि, पालोजोरीसहिया व जेएवाई के लाभुकों को अब भुगतान के लिए नहीं होगी परेशानी. सोमवार को प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रशांत सौरभ ने बताया कि सीएचसी को विभिन्न मद में जिला से कुल 39 लाख रूपया का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिसमें 16 लाख रुपया पुल ए में मिला है जो एनआरएचएम की एडिशनल राशि है. […]

प्रतिनिधि, पालोजोरीसहिया व जेएवाई के लाभुकों को अब भुगतान के लिए नहीं होगी परेशानी. सोमवार को प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रशांत सौरभ ने बताया कि सीएचसी को विभिन्न मद में जिला से कुल 39 लाख रूपया का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिसमें 16 लाख रुपया पुल ए में मिला है जो एनआरएचएम की एडिशनल राशि है. जिससे चाइल्ड हेल्थ, जेएसवाइ, जेएसएसके, फैमिली प्लानिंग व अन्य मद में खर्च किया जायेगा. पुल बी में मिले 13 लाख रुपये से सहिया का प्रोत्साहन राशि, एनआरएचएम कर्मी का मानदेय व एएनएम के मानदेय का भुगतान किया जायेगा. वहीं पुल सी में मिले 10 लाख रूपया से आरआई, संपूर्ण टीकाकरण के मद में खर्च की जायेगी. हालांकि यह राशि सोमवार तक नहीं पहुंची है. राशि मिलते ही भुगतान आरंभ हो जायेगा. इस राशि से जेएसवाई के मात्र 50 प्रतिशत लाभार्थियों का ही भुगतान हो पायेगा. बीपीएम दिलीप मिंज ने बताया कि एचएमआइएस के तहत जो रिपोर्ट एएनएम द्वारा समर्पित की जा रही है उसमें सुधार का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें